शादी में डीजे पर नाचने को लेकर मारपीट, एक की मौत
लक्सर। अकौढा खुर्द गांव में आई बारात में डीजे पर नाचने को लेकर ग्रामीणों व बारातियों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक बाराती के सिर में अधिक चोट लग जाने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल लाई जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकौढा खुर्द गांव निवासी एक व्यक्ति के यहां इमली खेड़ा गांव से बारात आई हुई थी।
बारात में बाराद्वारी के समय डीजे पर नाचने को लेकर ग्रामीणों व बारातियो में विवाद हो गया तथा दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक बाराती के सिर में डंडा लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना किसी व्यक्ति ने पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा घायल हुए बाराती को उपचार के लिए लक्सर अस्पताल में लाई जंहा चिकित्सक ने घायल बाराती बसन्त ( 35)को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि झगड़े के दौरान अन्य कई लोग भी घायल हुए हैं।