हादसे में बाल-बाल बचे महंत नरेंद्र गिरी और हरि गिरी
हरिद्वार। एक सड़क हादसे में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी बाल-बाल बच गए। हादसा लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर हुआ. नरेंद्र गिरी के साथ अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी भी कार में सवार थे, तभी ये हादसा हुआ। ं गनीमत रही कि दोनों हादसे में बाल-बाल बच गए। हादसे में इनोवा कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ये हादसा स्कूटर को बचाने के चक्कर में हुआ. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी और महामंत्री हरि गिरी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके लौट रहे थे।