पिथौरागढ में सीमांत के गांवों को जोङने वाला धारचूला-तवाघाट मार्ग स्थित कूलागाङ पुल बहा, आवागमन ठप्प
पिथौरागढ। बुधवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से धारचूला तवाघाट सड़क के कुलागाड में मोटर पुल ध्वस्त हो गया। उफान पर आया नाला आरसीसी पुल को तिनके की तरह बहा ले गया। कुलागाड़ का पुल क्षेत्र के दारमा, व्यास और चौदास घाटियों सहित चीन और नेपाल सीमा को जोड़ता है। पुल के बह जाने से धारचूला की तीनों घाटियों के 100 से अधिक गांवों का सम्पर्क देश दुनिया से कट गया है। पुल बहने से उच्च हिमालयी क्षेत्र में प्रवास पर गए ग्रामीणों के साथ ही सीमा पर तैनात सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अलग थलग पड़े सीमांत वासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द अस्थाई पुल बनाने की मांग की है। मूसलाधार बारिश से जौलजीबी- मुनस्यारी मोटर मार्ग में भी शेरा घाट के समीप भारी मात्रा में मलबा आ गया है। मलबे के कारण वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी है। बीआरओ ने मलवा हटाने के लिए मशीनें मौके पर लगाई है।