डबल इंजन सरकार लुभावनी घोषणाओं तक सीमित : तिवारी
अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने आरोप लगाया है कि केंद्र व उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार केवल अच्छी- अच्छी घोषणाएं करती हैं लेकिन धरातल में आज आम लोग रोजी रोटी, सरकारी राशन, पानी बिजली, सिंचाई एवं नेटवर्क की ज़बरदस्त किल्लत से जूझ रहे हैं। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने अपने प्रचार माध्यमों से केवल झूठे सपने दिखाने में महारथ हासिल कर ली है पर लोग सच्चाई को समझने लगे हैं।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्र में करोड़ों, अरबों रुपए से बनाई गई सिंचाई योजनाएं बहुत ख़राब स्थितियों में हैं। चौखुटिया समेत तमाम क्षेत्रों के किसान, महिलाएं नहरों को ठीक करने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। इसी तरह सरकार की तमाम घोषणाओं के बाद गरीबों को बीपीएल और अंत्योदय कार्ड से उनके हक का राशन नहीं रहा है। हज़ारों परिवारों के यूनिट दोषपूर्ण ऑनलाइन व्यवस्था के चलते कट गए हैं। ऐसे लोग राशन की दुकानों से ब्लॉक व जिला पूर्ति कार्यालयों में चक्कर लगा रहे हैं पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है उन्होंने कहा कि उपपा से जुड़े तमाम लोग इस गंभीर समस्या पर संघर्ष की तैयारी करने को विवश हैं। उपपा अध्यक्ष ने कहा कि पहाड़ों के वास्तविक प्रवासियों, युवा, बेरोजगारों को स्व रोज़गार का लाभ नहीं मिल रहा है पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, मंत्री प्रभावशाली माफिया के होम स्टे जाकर गदगद हो रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उपपा अध्यक्ष ने सरकार व प्रशासन से इन समस्याओं की ओर तत्काल ध्यान न देने पर सरकार व प्रशासन के दोहरे चरित्र को सामने लाने का फैसला लिया है। उपपा ने तमाम वंचित पीड़ित लोगों से उनके क्षेत्रों से ऐसे मामले उपपा के संज्ञान में लाने की अपील भी की है।