G-KBRGW2NTQN महंगाई की मार झेल रहे हैं गरीब परिवार : जायसवाल – Devbhoomi Samvad

महंगाई की मार झेल रहे हैं गरीब परिवार : जायसवाल

देहरादून। श्रम विभाग के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कौल के आह्वान पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्रम विभाग के मुख्य प्रवक्ता गीताराम जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में महंगाई चर्म सीमा पर है गरीब परिवार महंगाई की मार झेल रहे हैं। पेट्रोल 100 रु लीटर हो गया है और डीजल के दाम भी पेट्रोल के बराबर चल रहे हैं। गरीब परिवार के लोगों का जीवन कष्टमय हो गया है। डबल इंजन की सरकार के किए गए सभी वादे खोखले साबित हो रहे हैं। आए दिन महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद करने वाले आज सभी लोग कहा चले गये। हर खाते में 15000 रुपये डालने का ऐलान किया गया था किसी के खाते में15 रुपये भी नहीं डाले। जायसवाल ने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता परिवर्तन कर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार देगी और पहले की तरह ही प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी बढती महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं सुरक्षा, कुम्भ के दौरान कोविड टेस्टिंग के नाम पर हुए घोटाले, किसानों की बदहाली तथा तीर्थ पुरोहितों की मांग को लेकर10 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास कूच करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *