कांग्रेसियों ने बढ़ती मंहगाई के विरोध में फूंका भाजपा सरकार का पुतला
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई से जहां आम आदमी परेशान है वही प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाओं से महिलाओं में असुरक्षा की भावना प्रबल होती जा रही है। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलिरेंस का दावा करने वाली भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है जिसकी बानगी हरिद्वार कुम्भ के दौरान हुए आरटीपीसीआर महा घोटाले के रूप में देखने को मिली है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, महिलाओं के साथ हो रही बलात्कार की घटनाओं, किसानों की समस्याओं तथा हरिद्वार कुम्भ में हुए आरटीपीसीआर टेस्ट महा घोटाले के मुद्दे को लेकर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिह के आह्वान पर बुधवार को एस्लेहाल चौक पर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर प्रीतम सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्ति का दंभ भरने वाली सरकार की नाक के नीचे हाल ही में हुए कुंभ मेले में कोरोना टेस्टिंग महा घोटाले का ताजा मामला जनता के सामने है जिसमें इस महामारी में आपदा में अवसर का लाभ लेते हुए आम जनता की गाडी कमाई से जमा टैक्स के करोड़ो रूपये की लूट हुई परन्तु सरकार अभी तक कार्रवाई करने से बच रही है। पुतला दहन कार्यक्रम में विधायक एवं उपनेता प्रतिपक्ष करण महरा, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, धीरेन्द्र प्रताप, आय्रेन्द्र शर्मा, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, राजेन्द्र शाह, याकूब सिद्धिकी, हरिकृष्ण भटट पीके अग्रवाल, गोदावरी थापली, दीप बोहरा, संदीप चमोली, प्रभुलाल बहुगुणा, डॉ. आर.पी. रतूडी के साथ ही काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।