प्रेम प्रसंग के चलते युवक युवती नदी में कूदे
नई टिहरी। घनसाली विधानसभा के अन्तर्गत घनशाली के समीप एक लड़का लड़की के प्रेम प्रसंग के चलते नदी में कूदने का मामला प्रकाश में आया था। बताया जाता है कि कूदने वाला युवक तो बच गया लेकिन नाबालिग लड़की नदी की तेज धाराओं में बह गई है। जिसको ढूंढने के प्रयास किये जा रहे हैं। मामले मे फिलहाल प्राथमिकी दर्ज हो गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी घर से लापता है। जिसके बाद पुलिस खोजबीन में जुट गई। गांव के पास ही एक मंदिर के समीप लड़की के कपड़े और चप्पलें बरामद कर लिये गये। पुलिस जांच में जुटी है । लड़की के परिजनों ने शक के आधार लड़की की हत्या का आरोप लगाया है। युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में पता लगा कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और ग्रामीणों की डर से दोनों ने भिलंगना नदी में आत्महत्या के लिए छलांग लगा दी थी। वह कुछ ही दूरी पर नदी से किनारे निकल आया। लेकिन लड़की नदी में बह गई है। लड़की के परिजनों ने युवक के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।