आज दिल्ली में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित मंत्रियों से मिलेंगे धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली जा रहे पुष्कर सिंह धामी का दौरा बेहद अहम और व्यस्तता भरा रहेगा। मुख्यमंत्री धामी कल सुबह पहली मुलाकात 11:45 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से करेंगे। इसके बाद वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे । माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री धामी नए सिरे से सरकार गठन और मंत्रियों के विभाग बँटवारे से लेकर सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी के सामने रखेंगे। साथ ही उत्तराखंड के विभिन्न प्रोजेक्टों में मिल रही केन्द्रीय मदद के लिए उनका आभार भी जताएँगे। कोरोना की तीसरी लहर की राज्य की तैयारियों की रिपोर्ट भी देंगे और प्रधानमंत्री का मिशन 2022 को लेकर जरूरी मार्गदर्शन भी लेंगे। धामी उत्तराखंड की केंद्र पोषित योजनाओं को लेकर भी उनसे बात करेंगे। मुख्यमंत्री धामी एक बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। इसके बाद धामी अपराह्न 03 बजे गृह मंत्री अमित शाह से तथा सांय 05 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट करेंगे। वे साढ़े पांच बजे केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय तथा 6 बजे नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह से भेंट करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की अन्य केन्द्रीय मंत्रियों से भी भेंटवार्ता प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि रविवार के लिए टीम धामी ने कई और मंत्रियों से मुलाकात का वक्त माँगा है जो देर रात्रि तक कंफर्म हो जाएगा।