किसी भी उपनल कर्मचारी को नहीं हटाया जाएगा
देहरादून। उपनल कर्मियों के सिलसिले में गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति ने तय किया है कि किसी भी उपनल कर्मचारी को नहीं हटाया जाएगा। उपसमिति ने तय किया है कि सिर्फ कदाचार व गंभीर अनुशासनहीनता वाले लोगों को ही हटाया जाएगा।
उपसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक में आज यह तय हुआ कि कदाचार व अन्य और गंभीर अनुसाशन हीनता के अलावा किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा। जिनको हटाया गया है उन सभी को समायोजित किया जाएगा। इसके अलावा मानदेय को लेकर उपसमिति ने सम्मानजनक मानदेय देने की भी सिफारिश कैबिनेट के लिए की है। आज मंत्री हरक सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्री डा. धन सिंह रावत व गणोश जोशी की समिति ने ये सिफारिश मंत्रिमंडल के लिए कर दी। ज्ञात हो कि प्रदेश में करीब 22 हजार उपनल कर्मचारी तैनात हैं और वे लगातार सरकार पर स्थायी करने के लिएदबाव बना रहे हैं।