भारी बारिश से चमोली में 29 मोटर मार्ग अवरूद्ध
चमोली। भारी बारिश के चलते चमोली जिले में 29 मोटर मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं। इस कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। इसके चलते पिंडर घाटी के तीनों ब्लाकों की विजली भी गुल हो गई। बीती रात भारी बारिश के कारण चमोली जिले में 193 सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गए थे। हालांकि इनमें से 165 सड़कों को आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया है। इसके बावजूद 29 सड़क मार्ग अब भी अवरूद्ध चल रहे हैं। बताया जाता है कि आपदा के कारण एक पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। घाट ब्लाक में कांडई-खुनाणा मोटर मार्ग पर भारी बारिश के कारण आए मलवे से कर्तीगाड़ में एक माल वाहक वाहन मलवे में फंस गया। बदरीनाथ हाईवे पर पागलनाला व गुलाबकोटी में हाईवे मलवा आने से बंद रहा। इसके कारण प्रात: सुबह हाईवे पर जाम लगा रहा।
दोनों ओर से जाम लगने के कारण लोग काफी देर तक सड़क में ही फंसे रहे। इसके बाद हाईवे यातायात के लिए सुचारू हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली। हनुमान चट्टी में भी हाईवे बंद रहा किंतु अब आवाजाही शुरू हो गई है। बीती रात से हुई बारिश के कारण नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है। हालांकि जिले की प्रमुख नदियां खतरे के निशान से कुछ नीचे बह रही हैं। इसके तहत अलकनंदा का जल स्तर 953.80 मीटर, नंदाकिनी का जलस्तर 867.46 मीटर तथा पिंडर नदी का जल स्तर 769.10 मीटर रहा। जिले में सर्वाधिक 55 एमएम बारिश घाट तहसील में रिकार्ड की गई। चमोली तहसील में 37.8 एमएम, जोशीमठ तहसील में 35.4 एमएम, कर्णप्रयाग तहसील में 33.20 एमएम, पोखरी तहसील में 20 एमएम बारिश हुई। आपदा कंट्रोल रू म से मिली जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग-ग्वालदम, कर्णप्रयाग-गैरसैंण, कर्णप्रयाग-बदरीनाथ, गोपेर-मंडल-चोपता तथा जोशीमठ-मलारी मोटर मागरे पर यातायात सुचारू है। भारी बारिश के कारण भी जलापूर्ति सुचारू रू प से चल रही है। गौचर में लाइन शिफ्टिंग के कारण जलापूर्ति बाधित है। इसके बावजूद जलापूर्ति सुचारू करने के प्रयास जारी हैं। तहसील थराली में रात पौने 3 बजे 33 केवी लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण नारायणबगड़, देवाल तथा थराली ब्लाकों की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। इस कारण लोग अभी भी बिना विजली के ही दिन गुजार रहे हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के प्रयास जारी हैं।