नोटिस मिलते ही रेलवे की भूमि पर बसे लोगों में मचा हड़कंप
रायवाला। रेलवे प्रशासन ने रायवाला ऋषिकेश रेल लाइन की किनारे बसी अवैध बस्ती को हटाने के लिए नोटिस जारी किया है। वहीं नोटिस मिलने के बाद अब यहां रहने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों की चिंता सता रही है कि यहां से हटने के बाद वह कहां जाएंगे। शनिवार को उस समय लोगों में हड़कंप मच गया जब रेलवे प्रशासन की ओर से रायवाला ऋषिकेश रेलवे लाइन के किनारे बसे झुग्गी झोपड़ी वालों को अतिक्रमण हटाने के संबंध में नोटिस जारी किए गए। नोटिस मिलने के बाद यहां रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों को चिंता सता रही है कि यहां से हटने के बाद अब आखिर वह कहां जाएंगे। आपको बता दें कि हरिद्वार रायवाला सेक्शन में फिलहाल सिंगल रेल लाइन है। इसके दोहरीकरण और देहरादून व योग नगरी ऋषिकेश के बीच सीधी रेल सेवा शुरू करने को लेकर यह कार्य किया जाना है। और इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। यह डायवर्जन लक्सर जंक्शन की तर्ज पर रायवाला जंक्शन से पहले किया जाना है। इस डायवर्जन के बाद रेल मार्ग देहरादून और ऋषिकेश व कर्णप्रयाग को एक साथ जोड़ देगा। जिसको लेकर अब रेलवे प्रशासन ने रायवाला और ऋषिकेश के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे बस्सी अवैध बस्तियों को हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। जिसको लेकर रेलवे प्रशासन पूर्व में भी अतिक्रमणकारियों को नोटिस दे चुका है। फिलहाल शनिवार को रेलवे प्रशासन की ओर से सैकड़ों लोगों को नोटिस थमाए गए। नोटिस के माध्यम से रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों से कहा है कि वह खुद ही रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटा लें।