सुमगढ़ गांव में परिवार के लिए मौत बनकर आई बरसात
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
बागेर। कपकोट के सुमगढ़ गांव के ऐठान तोक में बरसात एक परिवार के लिए मौत बनकर आई। बरसात से आए मलबे ने गांव में एक मकान में परिवार के साथ सो रहे तीन सदस्यों को मौत की नींद सुला दिया। वहीं घर में सो रहे गोविंद सिंह के बड़े पुत्र ने किसी तरह भागकर जान बचाई। आपदा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कपकोट के सुमगढ़ गांव में शनिवार की रात तेज बरसात हुई। जिससे रविवार की सुबह लगभग तीन बजे समीप की पहाड़ी से मलबा आया तथा सुमगढ़ के ऐठान तोक निवासी गोविंद सिंह के मकान में घुस गया तथा मकान को जमींदोज कर दिया। जिससे गोविंद सिंह (38) पुत्र प्रताप सिंह एवं उनकी पत्नी खष्टी देवी (32), पुत्र हिमांशु (7) मलबे में दब गए। जबकि गोविंद सिंह के बड़े पुत्र गुलशन (13) ने घर से भागकर किसी तरह जान बचाई तथा ग्रामीणों को सूचना दी।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन व पुलिस को दी तथा स्वयं राहत कार्य करने का प्रयास किया। परंतु मकान व परिवार के सदस्यों के मलबे में बुरी तरह से दबे होने के कारण ग्रामीण राहत कार्य नहीं कर सके। सुबह साढ़े छह बजे सूचना मिलने पर कपकोट से एचडीआरएफ व प्रशासन तथा पुलिस की टीम घटना स्थल को रवाना हुई। इस बीच कपकोट- बघर मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण राहत व बचाव दल को लगभग पांच किमी पैदल चलना पड़ा। जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार भी घटनास्थल पहुंच चुके हैं तथा मार्ग को खोल दिया गया है। प्रशासन के निर्देश पर तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम गांव के श्मशान घाट में किया गया। जिसके लिए चिकित्सकों की टीम भी वहां पहुंच गई है।