पंच तत्व में मिले शहीद महावीर सिंह
कोटद्वार। असम राइफल्स की 20वीं बटालियन में डय़ूटी के समय शहीद हुए राइफल मैन महावीर सिंह गुसाई का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। क्षेत्रीय विधायक व वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत सहित जनप्रतिनिधियों, सेना, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें पुष्पांजलि देकर श्रदा सुमन अर्पित किये। तो हरिद्वार के चंडीघाट पर गढ़वाल राइफल्स के सैनिकों की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी। उनके बेटे रोहित द्वारा मुखाग्नि दी गयी। शनिवार को गढ़वाल राइफल्स के ट्रक में शहीद महावीर का पार्थिव शरीर उनके घमंडपुर स्थित निवास पर लाया गया। पार्थिव शरीर के घर के पास पहुंचते ही उनकी पत्नी कमला देवी, बेटा रोहित, बेटी गीता, मां बरदेशी देवी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था तो वन एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व शहीद के परिजनों को ढांढ़स बंधाया। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी, गढ़वाल राइफल्स की ओर से मेजर चेतन बिष्ट, सूबेदार हीरा सिंह, तहसीलदार विकास अवस्थी, मोहन सिंह बिष्ट, पाषर्द कुलदीप सिंह रावत समेत परिजनों और क्षेत्रवासियों पुष्पांजलि देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाद में सेना के ट्रक में पार्थिव शरीर को हरिद्वार के गंगा तट पर चंडीघाट ले जाया गया। जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया और शहीद महाबीर सिंह पंच तत्व में समा गये।