छत से गिरकर ओएनजीसी के डॉक्टर के केयर टेकर की मौत, चमोली का था रहने वाला
देहरादून। बीती देर रात बसंत विहार थाना क्षेत्र के साईलोक कॉलोनी में रहने वाले ओएनजीसी के डॉक्टर के 50 वर्षीय केयर टेकर की छत से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई। डॉक्टर के अनुसार कमरे में एसी चलने के कारण उन्हें केयर टेकर के गिरने या कराहने की आवाज नहीं आई। मृतक मूल रूप से चमोली का रहने वाला है। बसंत विहार पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम करवाकर जरूरी कानूनी कार्यवाही की। बसंत विहार पुलिस के अनुसार आज कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि साईं लोक जीएमएस रोड पर एक व्यक्ति छत से गिरकर मर गया है। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंचकर जानकारी करने पर पता चला कि मकान मालिक डॉक्टर केके यादव हैं, जो ओएनजीसी कौलागढ़ में डॉक्टर हैं। उनके साथ उनकी बेटी ज्योति और केयर टेकर का काम करने वाला महेंद्र सिंह रहता है। महेन्द्र सिंह उनके साथ पिछले दो साल से काम कर रहा था । रात में खाना खाने के बाद डॉ. यादव और उनकी बेटी ज्योति छत में लगे दरवाजे पर ताला लगाकर सोने के लिए अपने अपने कमरे में चले गए। सुबह मकान मालिक डा. यादव ने घर का मुख्य दरवाजा खोला तो सामने महेंद्र सिंह को फर्श पर खून से लथपथ देखा। इसके बाद उन्होंने बेटी को फोन कर नीचे बुलाया। डॉ. यादव के अनुसार उनके कमरे में रात को एसी चल रहा था। जिस कारण उन्हें महेन्द्र सिंह के गिरने या कराहने की आवाज नहीं आई। पुलिस ने मौके परएफएसएल टीम को बुलाकर फोरेंसिक सबूत जुटाए। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। मृतक महेन्द्र सिंह पुत्र हयात सिंह मूल रूप से ग्राम जैनूर पट्टी एसिड सिमली नारायण बगड़ चमोली का रहने वाला था।