उत्तराखंड में सस्ती व 24 घंटे बिजली मुहैया कराने पर काम: सीएम
नई दिल्ली/देहरादून। इधर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव जीतने पर उत्तराखंड के लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का ऐलान किया तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में मीडिया के साथ वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उत्तराखंड में सस्ती और 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने पर लगातार कार्य कर रहे हैं। भले ही प्रदेश में टीकाकरण केंद्र बंद हो रहे हों मगर सीएम ने दावा किया कि उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध हैं।
कांवड़ यात्रा पर उन्होंने कहा कि कांवड़ श्रद्धा और आस्था का विषय है। उनकी प्राथमिकता है कि किसी भी कीमत पर लोगों की जान का खतरा न हो। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की केंद्र में सरकार बनने के बाद उत्तराखंड के में वे काम हुए वे स्वतंत्र भारत के इतिहास में कभी भी नहीं हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चार साल के कार्यकाल में उनसे पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, उन्हीं कामों को हम आगे बढ़ाएंगे, जो काम पूरे नहीं हुए हैं रह गये, हम उनको पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता है कि जितने शिलान्यास हुए हैं हर किसी का हम लोकार्पण करेंगे। उन कामों को पूरा करेंगे। नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में हमने पहली कैबिनेट में भर्ती निकालने के लिए प्रस्ताव लाने के साथ ही स्वरोजगार के मायम से भी लाखों रोजगार सृजन करने का भी काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को रोजगार देने के साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना हमारा एजेंडा है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल सरकार के रूप में नहीं साझेदार के रूप में काम करें यह हमारा एजेंडा है।