G-KBRGW2NTQN जमीन धसने से कार गदेरे में गिरी – Devbhoomi Samvad

जमीन धसने से कार गदेरे में गिरी

श्रीनगर। कीर्तिनगर के समीप जुयालगढ़ डंगचौरा गदेरा बारिश के चलते उफान पर आ गया। जिससे यहां बन रहें पुल के नीचे मलबा एकत्रित हो गया और झील बनने के कारण भूकटाव शुरू हो गया। जिससे वहां जमीन धंसने से कार गदेरे में जा गिरी। वहीं गदेरे में हुए भू कटाव के कारण पुल को ख़तरा पैदा हो गया है। बारिश के कारण ऊफनते गदेरे ने पुल के पिलर को नुक़सान पहुँचाना शुरु कर दिया है। जिससे कभी भी कोई जनहानि होने की सम्भावना हो सकती है। सोमवार सुबह तेज़ बारिश कारण सड़क पर खड़ी कार ऊफनते गदेरे में बह गयी। गनीमत रही की कार में उस समय कोई व्यक्ति सवार नही था। वहीं बारिश के कारण जुयालगढ़ में लोगों के खेत भी बह गए और आम के बगीचों को भी फाफी नुक़सान पहुँचा है। कीर्तिनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि जुयालगढ़ में निर्माधीन पुल के नीच बारिश से गदेरा उफान पर आ गया। जिससे गदेरे में पानी के साथ आया मलबा पुल के नीचे अटक गया। जिससे कुछ समय के लिए पानी का बहाव रुक गया। उन्होंने बताया कि पानी एकठ्ठा होने की वजह से वहां किनारे की जमीन धंस गयी। बताया कि कार को सड़क किनारे पार्क कि गई थी, जमीन धंसने के साथ वह नीचे आ गिरी। उन्होंने कहा कि इससे बाकी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है और अब किसी तरह के खतरे की कोई बात नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *