G-KBRGW2NTQN सीआईडी ने 14 शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग को सौंपी रिपोर्ट – Devbhoomi Samvad

सीआईडी ने 14 शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग को सौंपी रिपोर्ट

देहरादून। फर्जी दस्तावेजो पर नियुक्त हुए शिक्षकों की जांच कर रही सीआईडी एसआईडी ने विद्यालयी शिक्षा निदेशक को एक बार फिर 14 शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट सौंप कर फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की है। बतातें चलें कि बेसिक शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड में कार्यरत फर्जी शिक्षकों व अन्य समस्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक / सैक्टर अधिकारी सीआईडी लोकजीत सिंह के निर्देशन में चल रही है। सैक्टर अधिकारी लोकजीत सिंह के निर्देशन में एसआईटी ने जनपद रुद्रप्रयाग के 25 शिक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को विभिन्न तिथियों में रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है। दो दिन पहले एसआईटी ने अब अन्य 14 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को रिपोर्ट सौंपी है। इन शिक्षकों में सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय जैली ब्लॉक जखोली रूदप्रयाग कान्ति प्रसाद, सहायक अध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय कैलाशनगर जखोली रूदप्रयाग संगीता बिष्ट, सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऊ खीमठ रूदप्रयाग मोहन लाल, सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय लखन्द्री जखोली रूदप्रयाग महेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय अगस्तमुनि रूदप्रयाग राकेश सिंह, सहायक अध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय जयकण्डी ब्लॉक अगस्तमुनि रूदप्रयाग माया सिंह, सहायक अध्यापक जनता जूनियर हाई स्कूल जखन्याल गांव ब्लॉक जखोली रूदप्रयाग विरेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुनालगांव ब्लॉक जखोली रूदप्रयाग विजय सिंह, सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय जौला ब्लॉक अगस्तमुनि रूदप्रयाग जगदीश लाल, सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय जग्गीवगवान ब्लॉक ऊ खीमठ रुद्रप्रयाग राजू लाल, सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यूर बरसाल ब्लॉक जखोली रुद्रप्रयाग संग्राम सिंह, सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगोठ ब्लॉक अगस्तमुनि रूदप्रयाग मलकराज, सहायक अध्यापक रघुवीर सिंह जनता जूनियर हाईस्कूल जखन्याल गांव ब्लॉक जखोली रूदप्रयाग और राजकीय प्राथमिक विद्यालय रायडी ब्लॉक जखोली रूद्रप्रयाग के सहायक अध्यापक महेन्द्र सिंह शामिल हैं। अपर पुलिस अधीक्षक / सैक्टर ऑफिसर सीआईडी लोकजीत सिंह ने बताया कि एसआईटी द्वारा अब तक फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने को 120 रिपोर्ट महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड को सौंप चुकी है। जिनमें से 68 मुकदमों में 80 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 से 2016 तक नियुक्त कुल 9,602 शिक्षक जांच के दायरे में है। इन शिक्षकों के नियुक्ति संबंधी कुल 64,641 दस्तावेज हैं। जिनमें से 35,722 दस्तावेजों का सत्यापन कराया जा चुका है। शेष 28,919 दस्तावेजों के सत्यापन की कार्यवाही चल रही है। उन्होंने बताया कि उनके निर्देशन में 8 निरीक्षक सीआईडी में तैनात हैं। जिनमें 4 देहरादून सेक्टर और 4 हल्द्वानी सैक्टर में नियुक्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *