G-KBRGW2NTQN आज से पब्लिक के लिए एक बजे तक खुले रहेंगे बैंक – Devbhoomi Samvad

आज से पब्लिक के लिए एक बजे तक खुले रहेंगे बैंक

बैंकों से पीएस जनधन खाताधारक अलग-अलग दिन खाता संख्या के आधार पर करेंगे धन निकासी

देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जनपद में स्थित बैंक शुक्रवार से सुबह आठ बजे से अपरान्ह एक बजे तक ग्राहकों से लेनदेन के लिए खुले रहेंगे। साथ ही अपरान्ह एक बजे से सांय पांच बजे तक बैंक अपने आंतरिक मिलान एवं अन्य कार्य संपंन करेगें।
जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक से जुड़े कर्मचारी को अपने विभाग की ओर से जारी पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा। जिसके आधार पर ही उन्हें चार-पहिया-दो पहिया वाहन के आवागमन में छूट होगी। सभी एटीएम सुबह आठ बजे से अपरान्ह 1 बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि इण्डियन पोस्ट पैमेंट बैंक के माध्यम से भुगतान करने में सक्षम हैं, जो आवयक सेवाओं में शामिल रहेंगे। इसलिए सभी बैंक उक्त अवधि में अपने पोस्टमैन/पोस्ट ऑफिस के माध्यम से बैंक के ग्राहकों का भुगतान भी संपंन करेंगे।
उन्होंने बताया बैंक मित्र आवागमन के लिए जिला लीड बैंक अधिकारी देहरादून को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया 3 अप्रैल (शुक्रवार) से 9 अप्रैल तक प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों को उनकी खाता संख्या के अन्तिम अंक के अनुसार खाते से धन निकासी के लिए अनुमति होगी। जैसे खाता संख्या का अन्तिम अंक 0 या 01 को 03 अप्रैल, खाता संख्या 2 या 3 को 04 अप्रैल, खाता संख्या 4 या 5 को 7 अप्रैल, खाता संख्या 6 या 7 को 8 अप्रैल, खाता संख्या 08 या 09 को 9 अप्रैल। उन्होंने बताया कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुरूप बैंकों को सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। बैंकों में सुरक्षा एवं कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम की दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *