मीना खत्री का पांडव जागर लांच
चमोली। उत्तराखंड की उभरती लोकगायिका मीना खत्री का एक नया वीडियो एलबम लांच हुआ है। दर्शकों के लिए एलवम को यूटय़ूब पर अपलोड कर दिया गया है। बैरासकुंड मंदिर में मीना खत्री द्वारा पांडवों के महाबृद्ध जागर नामक एलवम की लांचिंग की गई। लोक पारंपरिक गीतों को संजोने के प्रयास को लोगों ने हाथों हाथ लिया है। लोकगायिका मीना खत्री ने बताया कि एलवम में गीतों की शुरुआत पांडवों पहली सेवा लुनु खोली का गणोश तब सेवा लुनु मोरी का नारैण.. से की गई है। उत्तराखंड के प्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला ने गीतों को संगीत दिया है। बताया कि एलवम की शूटिंग थराली के चौंडा गांव देवराडा के मां नंदा देवी के मंदिर तथा तुंगेर के नारायण मंदिर में की गई है। बताते चलें कि लोकगायिका मीना खत्री इससे पूर्व 50 से अधिक गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसारी गीतों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी है। मेरी घाघरी, कश्मीर र्बडर गीत तथा बैरासकुंड महादेव का भजन अधिक लोकप्रिय रहा। इसको यूटय़ूब पर हजारों दर्शकों ने देखकर सराहा है।