G-KBRGW2NTQN कोरोना: मदद को भाजपा ने मुख्यालय समेत सभी जिलों में बनाए कंट्रोल रूम – Devbhoomi Samvad

कोरोना: मदद को भाजपा ने मुख्यालय समेत सभी जिलों में बनाए कंट्रोल रूम

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना महामारी के चलते आम लोगों की सहायता के लिए प्रदेश मुख्यालय समेत सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सभी कंट्रोल रूमों के प्रमुखों की घोषणा भी की है और उनके फोन नंबर भी सार्वजनिक किए हैं ताकि लोग मदद के लिए फोन कर सकें।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने बताया कि पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम का प्रभारी पार्टी के कार्यालय सचिव कोस्तुभ जोशी को बनाया गया है। प्रदेश मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से 0135 – 2669578 व 9410579202 नंबर से संपर्क किया जा सकता है।
इसी प्रकार उत्तरकाशी में पूर्व जिला महामंत्री जयवीर चौहान ( 72528 811950 ), चमोली में जिला महामंत्री नवल भट्ट ( 98970 81663 ), रुद्रप्रयाग में जिला महामंत्री विक्रम कंडारी ( 9759124647 ), टिहरी में जिला महामंत्री नलिन भट्ट ( 9411144100 ), देहरादून में जिला महामंत्री अरूण मित्तल ( 97604 98657 ), देहरादून महानगर में जिला महामंत्री सत्येंद्र नेगी ( 9758765100 ), हरिद्वार में जिला सह-मीडिया प्रभारी लव शर्मा ( 9719970288 ), पौड़ी में जिला महामंत्री जंग बहादुर सिंह ( 8193855058 ), पिथौरागढ़ में जिला महामंत्री बसंत जोशी ( 7895762700 ), बागेर में जिला उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्सवाण ( 9411119840 ), अल्मोड़ा में जिला महामंत्री महेश नयाल ( 9456575555 ), चंपावत में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राम दत्त जोशी ( 9412944198 ), नैनीताल में जिला महामंत्री प्रदीप जनोटी ( 90129 02468 ) व उधम सिंह नगर में रुद्रपुर के मेयर रामपाल ( 9084823847 ) को कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उधर, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने सभी जिलाध्यक्षों को अपने-अपने जिलों में संचालित कंट्रोल रूम को सरकारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर सक्रिय भूमिका निभाने को कहा है। महामंत्री संगठन अजेय कुमार व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बृहस्पतिवार को प्रदेश कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम का जायजा भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *