भारी से भारी बारिश की संभावना
देहरादून। मौसम विभाग की ओर से सोमवार के लिए भी प्रदेश के कुछ जिलों के लिए यलो अलर्ट किया गया है, जिसमें देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। जबकि प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
प्रदेश में कुछ दिनों से मौसम के तेवर बिल्कुल बदले हुए है। जुलाई माह आधा व्यतीत होने के बाद धीमी गति से चल रहे मानसून में अचानक तेजी आ गई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार हो रही बारिश से एक ओर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, तो दूसरी ओर बारिश आफत बनकर टूट रही है।