पिता की डांट से नाराज युवक गंगा में कूदा
ऋषिकेश। पिता की डांट से नाराज होकर 20 वर्षीय पुत्र ने आधी रात को उफनती गंगा में छलांग लगा दी। मौके पर एसडीआरएफ युवक की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को एमआईजी 46, आवास विकास निवासी राकेश कुमार ने अपने 20 वर्षीय पुत्र शुभम को किसी बात को लेकर डांट दिया। जिससे नाराज होकर शुभम परिवार से झगड़ कर घर से निकल गया। इसके बाद शुभम ने मध्य रात्रि को 72 सीढ़ी के पास गंगा में छलांग लगा दी। जिसके बाद से शुभम का कोई पता नहीं है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम का सर्च अभियान जारी है। युवक की तलाश की जा रही है।