देहरादून। शिक्षा विभाग में शीर्ष स्तर पर नौ अधिकारियों का तबादल कर दिया गया है। इन तबादलों की कई दिनों से सुगबुगाहट थी। आखिरकार आज जारी हुए आदेश में शिक्षा निदेशक आरके कुंवर को एससीईआरटी में निदेशक के पद पर भेज दिया गया है, जबकि उनके स्थान पर सीमा जौनसारी को माध्यमिक व रामकृष्ण उनियाल को प्रभारी निदेशक के रूप में प्राइमरी में लाया गया है। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम की ओर से सोमवार को जारी आदेश के अनुसार राकेश कुमार कुंवर के पास अब अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की जिम्मेदारी होगी। बताया जा रहा है कि कुंवर का पिछले दिनों स्वास्थ्य खराब होने के बाद ही शिक्षा मंत्री ने उन्हें एससीईआरटी भेजने का मन बना लिया था। अब तक वे प्राथमिक व माध्यमिक के शिक्षा निदेशक थे। कुंवर की दो जिम्मेदारियां अब दो अधिकारियों में बांटी गयी है। माध्यमिक की निदेशक सीमा जौनसारी को बनाया है, जबकि प्राथमिक का भार संयुक्त निदेशक रामकृष्ण उनियाल को बतौर प्रभारी निदेशक दिया गया है। उनियाल अब तक माध्यमिक में प्रभारी अपर निदेशक थे।
संयुक्त निदेशक वीरेन्द्र सिंह रावत का प्रभारी अपर निदेशक से गढ़वाल मंडल का प्रभारी अपर निदेशक बनाया गया है। इसी तरह संयुक्त निदेशक एसपी खाली को प्रभारी अपर निदेशक गढ़वाल के पद से हटा कर प्रभारी अपर निदेशक माध्यमि शिक्ष के साथ प्रभारी अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की जिम्मेदारी गयी है। मुकुल कुमार सती को वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ-साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस पद पर रही आशा रानी पैन्यूली को एससीईआरटी में संयुक्त निदेशक के पद पर भेजा गया है। उत्तरकाशी डायट के प्राचार्य रहे विनोद कुमार सेमल्टी को प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके साथ ही जितेन्द्र सक्सेना को उत्तरकाशी में डायट का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है।