लॉकडाउन के बावजूद ट्रेनों के टिकट वेटिंग में
देहरादून। लॉकडाउन के संभावित समाप्ति के एक दिन बाद से ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो गई है। यह बुकिंग आनलाइन की जा रही है तथा वर्तमान में काउंटरों को बंद रखा गया है। देहरादून के स्टेशन अधीक्षक संचालन सीताराम शंकर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान रेलवे मंत्रालय ने सभी तरह की बुकिंग बंद करने के आदेश जारी किये थे। उसके बाद से सभी रेलवे काउंटर को बंद रखा गया है। लेकिन इस दौरान रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों में सीटों की बुकिंग शुरू कर दी है। विभिन्न स्टेशनों के बीच विभिन्न श्रेणियों की बुकिंग शुरू की गई है। कुछ विशेष स्टेशनों को छोड़कर सभी स्टेशनों की बुकिंग की जा रही है। किसी भी स्टेशन से देहरादून आने वाले तथा देहरादून से कहीं भी जाने वाले ट्रेनों की सीटों की बुकिंग की जा सकती है, जबकि स्थानीय तौर पर रेलवे काउंटरों को बंद रखा गया है। सिर्फ अनलाइन बुकिंग को खोला गया है। कोई भी व्यक्ति अपनी यात्रा करने के लिए आनलाइन टिकट खरीद सकता है। मौजूदा समय में भी लॉकडाउन के समाप्त होने पर किसी भी ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं है। देहरादून से संचालित दिल्ली समेत कम दूरी की यात्रा वाले कुछ ट्रेनों की कुछ श्रेणियों में सीट उपलब्ध है। इसके अलावा ज्यादातर ट्रेनों में सीटें उबलब्ध नहीं है तथा उन ट्रेनों में सिर्फ वेटिंग टिकट ही मिल रहा है।