गढ़वाल विवविद्यालय मुख्य परीक्षा आगामी 20 अगस्त से
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवविद्यालय की सीबीसीएस पण्राली के अंतर्गत मुख्य व्यवसायिक एवं अंक सुधार परीक्षा आगामी 20 अगस्त से आयोजित की जाएगी।गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक अरुण कुमार रावत ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि सीबीसीएस पण्राली के अंतर्गत मुख्य, व्यवसायिक एवं अंक सुधार परीक्षा द्वितीय सेमेस्टर को छोड़ चतुर्थ, छठे, आठवे और दसवे सेमेस्टर की परीक्षाएं आगामी 20 अगस्त से आयोजित की जायेगी। कहा कि छात्र-छात्राओं विवविद्यालय वेबसाइट पर लॉगिन कर परीक्षा आवेदन फॉर्म 22 जुलाई से 5 अगस्त तक भर सकते है। छात्र अपने आवेदन फार्म 10 अगस्त तक महा विद्यालय संस्थान और विभाग के अध्यक्ष को ईमेल व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं उन्होंने उन्होंने कहा कि महाविद्यालय और संस्थान आवेदन पत्र जांच एवं सत्यापन उपरांत सूचीबद्ध 14 अगस्त तक विवविद्यालय को आवश्यक रूप से जमा करेंगे