करंट लगने से उत्तरकाशी निवासी ठेकेदार की मौत
पौड़ी। उत्तरकाशी जिले के रहने वाले एक ठेकेदार की पाबौ विकासखण्ड के पसीणा गांव में करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ठेकेदार पानी गरम करने के लिए बिजली के स्विच पर लट्टू लगा रहा था। अचानक करंट लगने से वह अचेत होकर गिर पड़ा। मजदूरों ने ठेकेदार को सीएचसी पाबौ में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विकास खंड पाबौ के पसीणा गांव में भरत सिंह राणा पुत्र अतर सिंह राणा (उम्र 51वषर्) निवासी हिमरोल गांव, थाना पुरोला उत्तरकाशी जल जीवन मिशन के तहत पेयजल लाइन की ठकेदारी कर रहा था। गांव में मिशन के तहत पेयजल लाइन बिछाने सहित अन्य कार्य हो रहे हैं। भरत सिंह राणा के साथ गांव के ही पांच मजबूर भी रह रहे थे। जहां वह पानी गरम करने के लिए बिजली के स्विच पर लट्टू लगाने लगा। इसी दौरान लट्टू को हाथ में रखते हुए भरत ने बिजली का स्विच ऑन कर दिया। जिससे उसके शरीर में करंट दौड़ गया और वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया। साथ रह रहे मजदूरों ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में भर्ती किया। जहां डाक्टरों ने भरत को मृत घोषित कर दिया। पाबौ चौकी प्रभारी सूरत शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज गया। कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।