सीएम धामी आज पिथौरागढ़ में, रात्रि विश्राम भी यही करेंगे
पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण पर पहुंचेंगे। वे विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जनपद मुख्यालय में विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही मुख्यमंत्री विभिन्न जनप्रतिनिधियों-संगठनों के साथ बैठक करेंगे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं से भी भेंट वार्ता करेंगे।
यह जानकारी जिलाधिकारी आनंद स्वरुप ने दी। उन्होंने बताया कि सीएम के कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया गया है। मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना ब्लाक निवासी धामी उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद का दौरा करेंगे। सरकारी कार्यक्रम के अनुसार सीएम सुबह 9 बजे नैनी-सैनी हवाई पट्टी पर उतरने के बाद कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह पूर्वा करीब 11 बजे भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5 बजे बाद जनपदीय अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे। सीएम का रात्रि विश्राम भी पिथौरागढ़ में ही तय है।