पर्यटन सेक्टर को दो सौ करोड़ की मदद देगी सरकार: सीएम
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार पर्यटन, ट्रैकिंग, बोटिंग, गाइड, होटल और परिवहन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के लिए 200 करोड़ का आर्थिक पैकेज देने जा रही है। यह धनराशी पर्यटन नियमावली के तहत पंजीकृत कारोबारियों के बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी। सीएम ने कहा कि इस आर्थिक पैकेज से 1 लाख 63 हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि प्रदेश कैबिनेट इस बाबत पहले ही फैसला कर चुकी है।
बुधवार को लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह में पत्रकारों से वार्ता करते सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट के पुराने फैसले का उल्लेख करते हुएकहा कि वैिक महामारी कोरोना के चलते डेढ़ साल से चारधाम यात्रा प्रभावित हुई है। इससे पर्यटन, ट्रैकिंग, बोटिंग, गाइड, होटल तथा परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।इसके लिए सरकार ने प्रदेश भर के कारोबारियों के लिए 200 करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज तैयार किया है जो सीधे डीबीटी के माध्यम से बैंक खातों में हस्तांरित किया जाएगा। उन्होंने इस पैकेज के तहत पर्यटन विभाग में पंजीकृत व्यवसायियों को छह माह तक 2000 रुपए प्रति माह प्रोत्साहन राशि दिए जाने और पंजीकृत प्रदेश भर के 655 टूर ऑपरेटर व ट्रैकिंग ऑपरेटर को 10-10 हजार रुपए व पंजीकृत 630 गाइड को 10 हजार रुपए एकमुश्त दिए जाने की बात कही। सीएम ने कहा कि टिहरी झील में 93 वोट संचालिकों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में लाइंसेस नवीनीकरण में छूट दी जायेगी। उन्होंने बोट संचालकों को 10-10 हजार रुपए प्रोत्साहन व 65000 सांस्कृतिक दलों को पांच माह तक तक दो हजार रुपए की धनाराशि देने की बात कही। साथ ही उन्होंने वन विभाग में ट्रैकिंग व टूर आप्ॉरेटरों को छूट प्रदान बात कही। वित्त विभाग के अन्तर्गत वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली एवं दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे योजना हेतु ऋण पर 6 माह के लिये ब्याज प्रतिपूर्ति सहायता प्रदान की जायेगी।