चौथे दिन बाद मिला लापता युवक का शव
उत्तरकाशी। भटवाड़ी ब्लॉक के बाड़ागड्डी क्षेत्र में गत रविवार देर सांय को अतिवृष्टि के बाद आए उफान पर आये गदेरे के तेज बाहव में बहने से लापता चल रहे कंकराड़ी गांव के सुमन गुसांई का शव बुधवार को गदेरे में मिला। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिये जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेज दिया है।
गत रविवार देर रात को कंकराड़ी गांव निवासी सुमन पुत्र गोकुल गुसांई उम्र 25 वर्ष खेतों में भरे पानी की निकासी करने जा रहा था। उसी दौरान अतिवृष्टि के चलते कंकराड़ी गदेरा उफान पर आ गया और वह गदेरे के तेज बहाव में बह गया। युवक के बहने की सूचना मिलने पर प्रशासन की ओर से उसी दिन से एनडीआरएफ की टीम भेजकर युवक को ढूढने के लिये सर्च अभियान चलाया। तीन दिनों तक चलाये जा रहे सर्च अभियान के बाद बुधवार को साडा गांव के पास गदेरे के किनारे युवक का शव मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा। एनडीआरएफ दल के नरीक्षक रविंद्र राणा ने बातया कि बीते तीन दिनों से लापता युवक का सर्च अभियान चलाया जा रहा था। बुधवार को दोपहर बाद साडा गांव के पास युवक का शव मिला