नमाज मामले में 15 के खिलाफ मुकदमा
चमोली। बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर दिया है। इस मामले में 12 अन्य लोगों को भी मुकदमे में शामिल किया गया है। बताते चलें कि बुधवार को बदरीनाथ में आस्था पथ/पार्किग निर्माण में लगे मजदूरों के नमाज पढ़ने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने से लोगों में उबाल आ गया था। इस मामले में लोगों ने कार्रवाई की मांग की थी। बदरीनाथ थाना पुलिस ने बदरीनाथ धाम में एक समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ डीएम एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जोशीमठ के पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋ षि प्रसाद सती के नेतृत्व में लोगों ने जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। कहा कि बदरीनाथ यात्रा बंद है तो यहां अन्य को रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होने इस मामले पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान ओमप्रकाश डोभाल, अंशुल भुजवाण, लक्ष्मण फरकिया, संदीप नौटियाल, प्रदीप सिंह, महाबीर बिष्ट आदि शामिल रहे।