श्रीनगर। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में उफल्डा के समीप मालढ्या़ के पास के बिलकेदार से श्रीनगर आ रहे स्कूटी में चालक के साथ पीछे बैठे एक व्यक्ति की स्कूटी फिसलने से मृत्यु हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमेर सिंह 58 पुत्र बुत्था सिंह बिलकेदार से श्रीनगर के ओर किसी की स्कूटी में लिफ्ट मांग कर आ रहा थे। अचानक स्कूटी स्कूटी मालढ्या के पास स्लिप हो गयी। जिसके चलते स्कूटी में पीछे बैठे सुमेर सिंह को गंभीर चोटें लग गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिओम चौहान ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कीर्तिनग से दो स्कूटी सवार श्रीनगर की ओर जा रहे थे। इस घटना में सुमेर सिंह (58) विकास कॉलोनी श्रीनगर निवासी की मौत हुई है। मृतक वन विभाग का कर्मचारी बताया जा रहा है। वहीं पुलिस घटना की पूरी जानकारी लेने में जुट गयी है। क्योंकि घटना स्थल से स्कूटी चालक व स्कूटी नहीं मिली है।