हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली से आए युवक की गंगा में स्नान करते हुए डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक का भाई, रिश्तेदार व दोस्त भी साथ थे। तीन दिन पहले नौ युवकों का दल हरिद्वार आया था। गुरुवार को गंगा स्नान कर वापस जा रहे थे। दोपहर तीन बजे के बाद हादसा हो गया। साथी के डूब से जाने से पूरे दल में मातम छा गया।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि हरकी पौड़ी मालवीय घाट पर गंगा स्नान करते समय युवक तेज प्रवाह में बह गया। साथियों के शोर मचाने पर गंगा घाट पर मौजूद जल पुलिस कर्मियों व स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबते हुए युवक को कुछ ही दूरी पर पानी से बाहर निकाल लिया। अचेत अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की शिनाख्त अजरुन (20) पुत्र काजीराम निवासी कृष्णागढ़ वसंत कुंज साउथ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई। 19 जुलाई को दिल्ली से नौ युवकों का दल हरिद्वार आया। नीलकंठ महादेव ऋषिकेश से वापस आने के बाद हरकी पौड़ी में गंगा स्नान कर गुरुवार को वापस लौटना था। मृतक के भाई करण ने बताया कि उसका भाई हरियाणा स्थित होटल में काम करता था। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है।