देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन आरक्षी के लिए शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। इसकी शुरूआत 27 जुलाई से हो जाएगी। पहले दिन 27 जुलाई को 530 पुरुष अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा आयोग के थानो रोड स्थित कार्यालय में होगी। इसके अगले दिन 530 अभ्यर्थी इसी कार्यालय में बुलाये गये हैं। 29 जुलाई को 479 महिला अभ्यर्थियों को भी इसी कार्यालय में बुलाया गया है। कुमाऊं क्षेत्र के अभ्यर्थियों की परीक्षा 2 व 3 अगस्त को होगी। दो अगस्त को 491 पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार नैनीताल में होगी। यहीं 3 अगस्त को 296 महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होगी। अभ्यथियों को दौड़ प्रारंभ हो जाने पर नही रुकना होगा, बारिश की स्थिति में भी उन्हें दौड़ पूरी करनी होगी। पुरुषों को 4 घंटे में 25 किलोमीटर व महिलाओं को 4 घंटे में 14 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।