महिला ने अदम्य साहस का दिया परिचय, गुलदार को घायल कर भगाया
रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत चमराडा गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ है। ग्रामीण भय के साये में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। आलम यह है कि महिलाओं का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल, ग्राम पंचायत चमराडा में गुलदार के हमले से ग्रामीण भयभीत हैं । शुक्रवार को घास लेने गई मंजू देवी पत्नी सन्तोष नैथानी पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया। वह इस दौरान अकेली थी और महिला ने धैर्य और साहस का परिचय देते हुए गुलदार के साथ संघर्ष किया। महिला ने गुलदार पर दरांती से हमले किये, जिसमे गुलदार को चोटें आई और वह वहां से भाग निकला। गुलदार ने महिला पर भी काफी गम्भीर चोटें की। महिला किसी तरह घर पहुँची और घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजन महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि ले आए। जहां महिला का उपचार चल रहा है।