शिक्षा विभाग में तबादलों पर बनी स्क्रूटनी समिति
देहरादून। शिक्षा विभाग ने इस वर्ष होने वाले तबादलों के लिए स्क्रूटनी समिति का गठन किया है। समिति तबादलों के प्रस्तावों को अध्ययन करके निर्णय लेगी। ये समितियां नियम-27 के तहत आने वाले आवेदनों का परीक्षण करेंगी। इस संबंध में आज महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा विनय शंकर पांडेय ने आदेश जारी किया है। माध्यमिक शिक्षा अनुभाग से 13 जुलाई को मिले निर्देशों के क्रम में ये समितियां बनायी गयी हैं। वाषिर्क स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 में निहित धारा-27 के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों प्रस्तावों की स्क्रूटनी के लिए माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा के स्तर पर दो समितियों का गठन किया गया है। माध्यमिक शिक्षा में निदेशक अध्यक्ष होंगे और उप निदेशक सेवा-/सेवा-2 अपने-अपने पटल के सदस्य सचिव होंगे। इसमें उप निदेशक विधि को भी सदस्य बनाया गया है। इसी तरह प्राथमिक शिक्षा में निदेशक अध्यक्ष होंगे और उप निदेशक शिक्षक सेवाएं/सेवाएं-2 सदस्य सचिव व प्रारंभिक शिक्षा के विधि अधिकारी भी सदस्य होंगे। उक्त दोनों समितियां नियम-27 के तहत आये हुए आवेदनों का परीक्षण करने के उपरांत महानिदेशक को प्रस्तावित करेंगे।