दो माह के भीतर दस से अधिक युवक गंगनहर में डूब चुके
रुड़की। गर्मी के सीजन में गंगनहर में मस्ती करना जान पर भारी पड़ रहा है। इसी वजह से दो माह के अंदर गंगनहर में दस से अधिक लोग डूब चुके हैं। रुड़की से कलियर और नारसन तक 10 से अधिक ऐसे खतरनाक प्वाइंट हैं जहां पर हर दिन हादसे हो रहे हैं। शहर के अलावा कलियर, नारसन, भगवानपुर, करौंदी, रायपुर और लक्सर तक के युवक स्वजन को बिना बताए ही गंगनहर में नहाने आ रहे हैं। नगर निगम पुल, नगर निगम कार्यालय के सामने घाट, सोलानी पार्क, गंगनहर किनारे, कलियर में बावन दर्रा, कलियर-धनौरी गंगनहर पटरी पर बनी सीढिया, कलियर में पीपल चौक के निकट बनी गंगनहर की सीढियां, आसफनगर झाल, मोहम्मदपुर झाल, मेहवड़ पुल के पास बनी सीढियां, आदि स्थानों पर सबसे अधिक हादसे होते है।गंगनहर में डूबने के जितने भी हादसे हुए हैं उनमें लापरवाही और मौज मस्ती से हादसे होने की बात सामने आई है। कई युवक और कम उम्र के लड़के जान जोखिम में डालकर पुल से गंगनहर में छलांग लगा रहे हैं। मौत की यह छलांग रुड़की से लेकर कलियर तक जगह-जगह देखी जा सकती है। वहीं गंगनहर किनारे सेल्फी लेने का शौक भी भारी पड़ रहा है। पुलिस भी ऐसे युवकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। एसपी देहात का कहना है कि गंगनहर के हादसे वाले प्वाइंटों को चिह्नित कर यहां पर गोताखोर की तैनाती की जाएगी। साथ ही गंगनहर में स्टंट करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू करेगी।