डिप्रेशन के चलते वृद्ध ने फांसी लगाई
देहरादून। पत्नी की मौत के बाद से डिप्रेशन में चल रहे एक 64 वर्षीय वृद्ध ने घर के इस स्टोर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । नेहरू कॉलोनी पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है । सोमवार को शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
नेहरू कालोनी पुलिस के अनुसार आज रात करीब नौ बजे मुकेश तिवारी निवासी बंजारा वाला ने सूचना दी कि उनके मकान मालिक नरेंद्र गुसाई (64) पुत्र हुकुम सिंह गुसाई निवासी बंजारावाला ने अपने घर के स्टोर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । मृतक के संबंध में जानकारी की तो पता चला कि मृतक 2017 में अपनी पत्नी की मौत के बाद से डिप्रेशन में चल रहे थे। शव को मोर्चरी में रखा गया है। सोमवार को पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी।