देहरादून। नव नियुक्त नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सोमवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। वे विधानसभा स्थित कक्ष संख्या 318 में पदभार ग्रहण करेंगे।
पूर्वाह्न 11 बजे पदभार ग्रहण करने के बाद प्रीतम प्रेस से भी बात करेंगे। यह जानकारी नेता प्रतिपक्ष के निजी सचिव की ओर से दी गयी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के बाद कांग्रेस ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रीतम सिंह नयी जिम्मेदारी लेने के बाद 28 जुलाई को अपने क्षेत्र में चले जाएंगे, रास्ते भर उनका कार्यकर्ताओं के साथ मिलने का कार्यक्रम भी जारी किया गया है। वे 28 की रात को हनोल पहुंचेंगे और यहीं रुकेंगे। अगले दिन वे हनोल से वापसी करते हुए देहरादून आएंगे। प्रीतम के यमुना कालोनी आवास पर आज भी उनके समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचते रहे। इस संबंध में कोई कार्यक्रम तो जारी नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि वे 27 जुलाई को नये अध्यक्ष गणोश गोदियाल द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर कांग्रेस भवन में मौजूद रहेंगे। इस दिन प्रभारी देवेन्द्र यादव सहित चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत भी पहुंच रहे हैंं।