रुद्रप्रयाग। ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में मरीजों एवं चिकित्सालय स्टॉफ को फल एवं जूस वितरित कर सद्भावना व सहयोग के रूप में जन्मदिन मनाया। सोमवार को जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल के जन्मदिन के अवसर पर जखोली और रुद्रप्रयाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनिष्ठ प्रमुख जखोली कविंद्र सिंह सिंधवाल के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय पहुंच कर मरीजों व असहाय लोगों को फल व जूस देकर प्रमुख प्रदीप थपलियाल द्वारा कोरोना काल में जनता की निस्वार्थ भावना से किये गये कार्यों को याद करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल के निस्वार्थ भावना से किये गये विकास कार्यों से ही भारत सरकार का प्रतिष्ठित पुरस्कार पं.दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 2021 से सम्मानित होने पर उन्होंने क्षेत्र व जनपद का मान बढाया है। कार्यकर्ताओं ने प्रमुख थपलियाल की दीर्घायु की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिला संयोजक व क्षेपंस भ्यूंता अजय पुण्डीर,प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज बंगारी,कांग्रेस जिला महामंत्री शैलेन्द्र गोस्वामी, प्रधान संगठन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महावीर पंवार, इंटक के जिला अध्यक्ष राजेश थपलियाल, पंकज गोस्वामी अध्यक्ष विधनसभा युवा कांग्रेस, सलमान खुर्शीद, नमन आदि मौजूद थे।