ऋषिकेश। राजाजी नेशनल पार्क की गौहरी रेंज में फूल चट्टी के पास रविवार की मध्य रात्रि में बाइक सवार एक युवक को हाथी ने पटककर मार डाला। युवक के साथी ने भागकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। मृत युवक की पहचान मनीष कुमार डोबरियाल (28 वषर्) पुत्र कमलेश डोबरियाल गीता नगर, ऋषिकेश मूल निवासी कुल्हार सतपुली, पौडी गढवाल के रूप में हुई है।
थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि मृतक मनीष डोबरियाल अपने दोस्त शुभम डोभाल पुत्र राजेश डोभाल निवासी गढी कैंट, देहरादून के साथ गरुडचट्टी स्थित शानंत रिजार्ट में काम करता था। घटना के वक्त रात करीब 12 बजे यह दोनों बाइक से रिजार्ट जा रहे थे। इस बीच फूलचट्टी के समीप हाथी ने इन पर हमला कर दिया। हाथी ने मनीष डोबरियाल को मौके पर ही पटक कर मार दिया। उसके साथी शुभम ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की रात को ही मौके पर पहुंची, लेकिन हाथी कई घंटे तक घटनास्थल और उसके आस-पास घूमता रहा। सुबह के वक्त जब हाथी यहां गया तो युवक के शव को उठाया गया। पुलिस के मुताबिक युवक के परिजन को सूचित कर दिया गया है। वर्तमान में सावन के महीने में नीलकंठ क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए वन विभाग को इस क्षेत्र में गश्त बढाने के लिए कहा गया है।