अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञापित की जारी
देहरादून । उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग‘ के अन्तर्गत विभिन्न विभागों निकायों में मानचित्रकार प्रारूपकार के 60 रिक्त पदों तथा वन विभाग के अन्तर्गत सव्रेयर के 15 रिक्त पदों सहित कुल 75 पदों पर सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। आयोग की ओर से यह पूर्व में स्पष्ट किया गया है कि अब किसी भी आवेदन पत्र को भरने के पूर्व अभ्यर्थियों को अपना ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) भरना अनिवार्य है। इसके उपरांत ही अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र भर सकेंगे। ओटीआर भरे जाने के उपरांत अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने में सुगमता होगी।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया किआवेदन पत्र भरने के लिए अब कमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) को भी अधिकृत कर दिया गया है जो अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र व ओटीआर भरने में सहयोग करेंगे। ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए न्याय पंचायत स्तर पर कामन सर्विस सेन्टर उपलब्ध है। उनके पास फोटो, हस्ताक्षर तथा अंगूठा स्कैन करने व ऑनलाइन शुल्क जमा करने की व्यवस्था भी उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को ओटीआर भरने में यदि कोई कठिनाई आती है तो उसका भी आयोग द्वारा ससमय समाधान किया जायेगा।