एक हफ्ते और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
सरकारी व गैरसरकारी दफ्तर अब पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे
देहरादून। प्रदेश सरकार ने रात्रि कर्फ्यू के अलावा कोरोना कफ्र्यू लगभग खत्म कर दिया है। अब सियासी दल रैलियां आदि कर सकेंगे। वैसे कोरोना की तीसरी लहर की आशंका खत्म नहीं हुई है पर विधानसभा चुनाव पास हैं ऐसे में तय है कि प्रदेश में भीड़-भाड़ वाले राजनीतिक कार्यक्रमों की झड़ी लग जाएगी। स्पा व सैलून आदि पर पचास फीसद क्षमता की पाबंदी खत्म कर दी गई है। हालांकि कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते यानी 27 जुलाई की सुबह छह बजे से तीन सितंबर सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया है लेकिन पाबंदियां इतनी ढीली कर दी गई हैं कि वह नाम मात्र के लिए रह गया है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि सरकारी व गैरसरकारी दफ्तर अब पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। पहले उन्हें पचास फीसद क्षमता के साथ खोलने की इजातत दी गई है। सामाजिक व राजनीतिक समारोह गतिविधियों पर रोक हटा दी गई है। सक्षम अधिकारी की इजाजत के बाद हो सकेंगे। इसी तरह सरकरी गैरसराकी ट्रेनिंग इंस्टीटय़ूटों को खोलने का भी फैसला लिया गया है।