G-KBRGW2NTQN विधायक -इंजीनियर विवाद का पटाक्षेप – Devbhoomi Samvad

विधायक -इंजीनियर विवाद का पटाक्षेप

एनएच खोलने का काम शुरू
चम्पावत। लोहाघाट के विधायक पूरन फत्र्याल और एनएच व आरजीबीएल के इंजीनियरों के बीच मारपीट का मामला आपसी समझौते के बाद सुलझ गया है। जिसके बाद एनएच के स्वाला और भारतोली में मलबे हटाने का काम शुरु हो गया है।
मालूम हो कि रविवार को विधायक और एनएच व आरजीबीएल के इंजीनियरों के बीच भारतोली के समीप सड़क का मलबा गांव में डालने और ब्लास्टिंग के मुद्दे पर गर्मागर्म बहस हो गयी और विधायक पर थप्पड़ मारने के आरोप लगे। मामले की तहरीर पुलिस को दी गयी और एनएच ने कार्य बहिष्कार कर दिया। विधायक ने मारपीट के आरोप निराधार बताए।
इधर मार्ग बंद होने से प्रशासन पर विभिन्न संगठनों का दबाव था कि सड़क खुले। जिस पर काफी मशक्कत और हाई लेवल के बीच मामला आने से प्रशासन विधायक व पीडित एनएच इंजीनियर के बीच वार्ता कराने में सफल रहा। जिसमें आपसी समझौते के तहत मामले का पटाक्षेप हो गया। इस मौके पर एसडीएम अनिल गब्र्याल, सीओ अशोक परिहार भी मौजूद रहे। इसके बाद स्वाला और भारतोली में सड़क खोलने का कार्य फिर शुरु हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *