G-KBRGW2NTQN यूपीएससी की परीक्षाओं के लिए कवायद हुई तेज – Devbhoomi Samvad

यूपीएससी की परीक्षाओं के लिए कवायद हुई तेज

श्रीनगर में पहली बार गढ़वाल में आयोजित होगी परीक्षा
गढ़वाल विवि को मिली है परीक्षाओं की जिम्मेदारी
श्रीनगर। संघ लोक सेवा आयोग की टीम ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल वि वविद्यालय में बैठक कर आगामी अक्टूबर माह में आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कार्यक्रम में संघ लोकसेवा आयोग से आये निरीक्षक अधिकारी, गढ़वाल वि वविद्यालय के अधिकारी व जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी व विभिन्न परीक्षा केंद्रों के सुपरवाइजर उपस्थित थे। इस अवसर पर संघ लोक सेवा आयोग के श्रीनगर केन्द्र के नोडल अधिकारी प्रो. एम एम सेमवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि श्रीनगर गढ़वाल में यूपीएससी का केंद्र बनना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। इस से पर्वतीय क्षेत्र के विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा। इसके बाद संघ लोक सेवा आयोग के अंडर सेक्रेटरी संजीव थपलियाल ने सत्र में उपस्थित अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से आगामी परीक्षाओं के लिए जरूरी दिशानिर्देश तथा आयोग की नियमावली की विस्तृत जानकारी ही साथ ही परीक्षा केंद्रों के समन्वयकों के सवालों के भी उत्तर दिए।  संघ लोक सेवा आयोग के अंडर सेक्रेटरी आर. एस. बिष्ट ने परीक्षा आयोजित करवाने के लिए सरकार द्वारा समय समय पर दिए गए जरूरी दिशानिर्देशों की जानकारी दी। एडीएम एस. के. वर्णवाल ने कहा कि पहली बार जिले में ये परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी जिसकी जिम्मेदारी गढ़वाल वििवद्यालय को दी गयी है। हमें पूरे नियमानुसार इनका आयोजन करना है जिससे पहाड़ के छात्रों को भविष्य में लाभ मिलेगा। वििवद्यालय के कुलसचिव डॉ ए के खंडूड़ी ने कहा कि हमें पूरी जिम्मेदारी के साथ इसका सफल आयोजन करना है साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व सुपरवाइजरों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर छात्र अधिष्ठाता कल्याण प्रो. पी एस राणा, चौरास कैम्पस के निदेशक प्रो डी पी सकलानी, मुख्य नियंता  प्रो अरुण बहुगुणा, सीईओ सी डी नौटियाल ,सहायक नोडल अधिकारी प्रो राकेश कुंवर, एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *