चमोली में 53 लिंक मार्ग बंद, 27 गांवों की विजली गुल
चमोली। चमोली जिले में कर्णप्रयाग तहसील में सर्वाधिक 80.4 एमएम भारी बारिश दर्ज हुई। भारी के चलते 53 लिंक मार्ग बंद पड़ गए हैं। मुंदोली क्षेत्र में 27 गांवों की विजली आपूर्ति गुल हो गई है। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन बेहाल होकर रह गया है। आपदा कंट्रोल रू म द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चमोली जिले में कर्णप्रयाग तहसील में सर्वाधिक 80.4 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। गैरसैंण तहसील में भी मूसलाधार बारिश हुई। इसके तहत गैरसैंण तहसील में 61.3 एमएम बारिश दर्ज हुई। तहसील घाट में 7 एमएम, तहसील थराली में 32.5 एमएम, पोखरी तहसील में 25 एमएम, जोशीमठ में 2.6 एमएम तथा चमोली तहसील में 35.2 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। अलकनंदा, नंदाकिनी तथा पिंडर नदियां भी भारी बारिश के कारण उफान पर चल रही हैं। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि नदियां खतरे के निशान से कुछ नीचे बह रही हैं। जिले में भारी बारिश के कारण 53 सड़क मार्ग बंद पड़ गया हैं। भारी बारिश के कारण नारायणबगड़ तथा थराली के बीच हरमनी व मींगगधेरा में मलवा आने से सड़क मार्ग बंद रहा। बदरीनाथ हाईवे चटवापीपल के समीप मलवा आने से अवरूद्ध रहा किंतु मार्ग को कुछ घंटे बाद खोल लेने से यातायात सुचारू हो गया। देवाल-मुंदोली फीडर में खराबी आने के कारण वाण-मुंदोली क्षेत्र के 27 गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। इसके चलते लोगों को अब अंधेरे में ही रातें गुजारनी पड़ रही हैं।