सल्फाज की गोली खाकर मौत को लगाया गले
देहरादून। रेसकोर्स निवासी एक व्यक्ति ने गुरूवार सुबह सलफाज की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह 10.30 पर पुलिस को किसी से सूचना मिली की संजीव कुमार पुत्र हुकुम चंद निवासी ऑफिसर्स कॉलोनी रेस कोर्स ने अंबर पैलेस होटल में सल्फास की गोली खा ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची और अचेत अवस्था में संजीव को उठाकर दून अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का कुछ पता नही चल पाया है।