हरियाणा में उत्तराखंड के सेल्समैन की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
देहरादून/गोहाना जिला सोनीपत के कस्बे गोहाना में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला गोहाना के गांव ज्वारा का है। यहां पर देर रात अज्ञात बदमाशों शराब ठेके पर लूट करने के बाद सेल्समैन की हत्या करके फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक अज्ञात बदमाश छत को उखाड़ कर ठेके के अंदर घुसे और लूट करने बाद सेल्समैन की बोतल और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। शराब ठेकेदार ने बताया कि कृष्ण जोशी नाम का सेल्समैन लगातार तीन साल से जवारा में शराब बेचने का काम करता था। देर रात अज्ञात बदमाशों ने सेल्समैन की हत्या कर दी। सुबह 7 बजे फोन पर सूचना मिली थी.सदर थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह ने बताया कि सुबह फोन से सूचना मिली कि जवारा गांव में शराब के ठेके पर सेल्समैन की हत्या की गई है। सेल्समैन उत्तराखंड का रहने वाला था। जिसका नाम कृष्ण जोशी था। हत्या लूट के इरादे से की गई है। शराब के ठेके पर 18 से 20 हजार रुपये भी गायब हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।