देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा ने रुड़की की जनता को अनपढ़ बताया है। यह बहुत शर्मनाक हरकत है। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को यह शोभा नहीं देता है। आज पूरी रूड़की में प्रदीप बत्रा के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं यह इस बात का सबूत है कि भाजपा के नेता विधायक सत्ता के नशे में कुछ भी बोल देते हैं यह साफ है कि इस उत्तराखण्ड से भाजपा का सूपड़ा साफ हो कर रहेगा और उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। प्रदेश सचिव ने कहा कि उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणोश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उत्तराखंड मीडिया प्रभारी राजीव महऋषि के नेतृत्व में कांग्रेस उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी और जीत का परचम लहराया जाएगा। गीताराम जायसवाल ने कहा कि हमने कई क्षेत्रों में जाकर देखा तो वहां की जनता से एक बात सुनने को मिली हम भाजपा से परेशान हो गए कोई विकास काय्रे नहीं हो रहे हैं प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने बताया कि बीजेपी के शासन काल में महिलाओं से लेकर युवा पीढ़ी, बुजुर्ग सभी लोग परेशान हैं। भाजपा के नेता जनता को झूठे आासन देकर उन्हें बेवकूफ बनाने का काम कर रही है।