G-KBRGW2NTQN एटीएम में खराबी कर एसबीआई से करीब तीन लाख की धोखाधड़ी – Devbhoomi Samvad

एटीएम में खराबी कर एसबीआई से करीब तीन लाख की धोखाधड़ी

देहरादून।  दो ठगों ने एसबीआई के  एटीएम मशीनो में तकनीकि खराबी पैदा कर एसबीआई से करीब तीन लाख की धोखाधड़ी की है। आरोपितों की विभिन्न बैकों के एटीएम का इस्तेमाल कर करीब 30 ट्रांजेक्शन किए। सहायक प्रबंधक की शिकायत पर डालनवाला पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले में कॉनवेंट रोड स्थित एसबीआई मुख्य शाखा के सहायक महाप्रबंधक कमलेश सिंह राणा ने शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि आतंरिक जांच में उन्हें पता चला कि बैंक के खातों में 2 लाख 88 हजार की गड़बड़ी है। इसके बाद उन्होंने जांच करवाई तो पता चला कि एटीएम मशीनों में तकनीकि कमी पैदा कर यह रकम धोखाधड़ी से हासिल की गई है। पता चला कि दो लोगों ने विभिन्न बैको के एटीएम इस्तेमाल कर 30 ऐसी ट्रांजेक्शन की है। आरोपित रकम निकलने पर डिस्पेन्सर को थोड़ी के लिए पकड़ लेते थे। जिससे मशीन में तकनीकि खराबी पैदा हो जाती थी। मशीन दिखाती थी कि रकम वापस मशीन में चली गई है। जबकि यह रकम आरोपित मशीन से हासिल कर लेते थे। इसके बाद आरोपित बैंक को बताते थे कि उन्हें रकम नहीं मिली है। मामले का निपटारा करते हुए बैंक को यह रकम आरोपितों को देनी पड़ती थी। ऐसा कर आरोपितो ने 2 लाख 88 हजार रुपये धोखाधड़ी से हासिल किए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जरूरी कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *