G-KBRGW2NTQN एलटी शिक्षक की परीक्षा के लिए आयोग ने की तैयारी – Devbhoomi Samvad

एलटी शिक्षक की परीक्षा के लिए आयोग ने की तैयारी

देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आगामी 8 अगस्त को सहायक अध्यापक (एलटी) के रिक्त पदों की भर्ती की तैयारियां शुरू कर दी हैं। लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश के समस्त 13 जनपदों में किया जाएगा।  परीक्षा के लिए देहरादून में 15, हरिद्वार में 10, पौड़ी में 04, टिहरी में 04, रुद्रप्रयाग में 04, चमोली में 04, उत्तरकाशी में 07 हल्द्वानी (नैनीताल) में 16 अल्मोड़ा में 09, पिथौरागढ़ में 06, चम्पावत में 04, बागेर में 03, एवं ऊधमसिंहनगर में 09 परीक्षा केन्द्रों परीक्षा होग़ी। प्रदेशभर में 95 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों (प्रथम पाली प्रात: 10:00 बजे से 12:00 बजे के मध्य) एवं (द्वितीय पाली अपरान्ह 02:00 बजे से सांय 04:00 बजे के मध्य) के मध्य किया जा रहा है। उक्त भर्ती परीक्षा में 51157 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है।
लिखित परीक्षा के लिए आयोग द्वारा 51,157 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किये गये हैं। अभ्यर्थी आयोग वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने  अभ्यर्थियों को सूचित करना है कि कुछ विषयों की परीक्षा प्रथम पाली में तथा अन्य विषयों की परीक्षा द्वितीय पाली में आयोजित की जा रही है, किंतु एक अभ्यर्थी केवल एक ही विषय में परीक्षा दे सकता है। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र में अपनी पाली व समय को देखकर ही परीक्षा में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। आयोग ने सुझाव दिया है कि वर्तमान में वष्रा ऋतु के ष्टिगत परिवहन संबंधी कठिनाइयां राज्य के कुछ क्षेत्रों में हो सकती हैं, इसलिए परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपनी यात्रा समयान्तर्गत व नियोजित कर लें अपना परीक्षा केन्द्र भी एक दिन पूर्व देख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *